भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी, 08 जनवरी 2025/ जिला बलरामपुर के कुसमी पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई की और झारखंड में बूचड़खाने भेजे जा रहे 12 मवेशियों से भरा पिकअप वाहन (क्रमांक जे एच 01 6848) पकड़ा। वाहन का चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया, लेकिन कुसमी थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने मौके पर पहुंचकर वाहन और मवेशियों को सुरक्षित रूप से कुसमी थाना लाया। जांच में पाया गया कि इस वाहन में तीन मवेशी पहले से ही मृत थे।
इस क्षेत्र की झारखंड सीमा के पास स्थित होने के कारण यहां अक्सर मवेशियों को तिरपाल से ढककर तस्करी से भेजे जाने की घटनाएं होती रहती हैं। इससे क्षेत्र में मवेशियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में रात के समय पिकअप वाहनों की सघन जांच बेहद जरूरी हो गई है ताकि मवेशियों की जान बचाई जा सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
कुसमी थाना प्रभारी संत लाल आयाम के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया, जिसमें प्रधान आरक्षक प्रंजुल कश्यप, विष्णु कांत मिश्रा और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन मालिक और तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है और जांच जारी है।