भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 08 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट में शहीद हुए 8 जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप ने शहीदों को कांधा देकर श्रद्धांजलि दी। सीएम साय ने शहीदों के परिवारों से भी मुलाकात की और इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। सीएम ने कहा, “नक्सली बौखलाहट में हैं और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है।”
नए साल के पहले ही नक्सलियों ने बड़ा हमला किया, जिसमें जवानों की जान गई। सोमवार को लौटते वक्त जवानों को IED ब्लास्ट का शिकार बना लिया गया, जिससे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। यह घटना बीजापुर के अंबेली इलाके में हुई, जहां नक्सलियों ने 70 किलो का शक्तिशाली IED विस्फोट किया, जिससे सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए।
काफी संख्या में जवानों को हाई अलर्ट पर तैनात किया गया है और सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, विपक्षी नेता चरणदास महंत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नक्सलियों से निपटने में जल्दबाजी की जा रही है और जवानों को उचित सुरक्षा नहीं मिल रही, जिसकी वजह से हमले हो रहे हैं।