विछवा मैनपुरी थाना क्षेत्र के गांव दयालपुर में एक मासूम बालक रास्ता भटक कर पहुंच गया है अपना नाम अंशुल जिला इटावा बता रहा है साथ ही अपने चाचा का नाम महेश बता रहा है इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है साथ ही गोला बाजार मैनपुरी का भी पता बता रहा है । माता पिता की मृत्यु हो गई ऐसा भी बता रहा है सभी ग्रुप के साथियों से निवेदन है कि इस संबंध में अगर कोई जानकारी मिलती है तो थाना बिछवा पुलिस को सूचित करने की कृपा करें
थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी
94 5440 39 17
7017 54 55 32