मोहर्रम त्यौहार को शांति सौहद्र पूर्वक मनाने हेतु थाना परिषद में बैठक
कुसमी 15 जुलाई 2024/ रविवार थाना परिसर कुसमी मे शांति समिति की बैठक रखी गई बैठक में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी कुसमी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी द्वारा नगर वासियों को बुलाया गया शांति अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया द्वारा बताया गया त्यौहार को आपसी भाईचारा व शांति पुर्वक बनाया जाऐ कुसमी थाना प्रभारी जितेन्द्र जयसवाल ने कहा हम आप सभी के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे बैठक कुसमी ब्लाक के तहसीलदार शशिकांत दुबे, मोहम्मद शमीम, नसरुल्लाह अंसारी, असलम आजाद व नगरवासी मौजूद रहे।