इकदिल। थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। कस्बा के मोहल्ला बजरिया की रहने वाली कुंती (27) पत्नी मनीष कुमार ने घर के कमरे में टंकी के सहारे फ्रिज पर चढ़कर छत के कड़े में दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका के पति मनीष कुमार ने बताया कि बाजार वाले रास्ते पर उसकी कॉस्मेटिक की दुकान है। वह सुबह करीब साढ़े दस बजे नास्ता करके दुकान पर चला गया था। जब दोपहर करीब तीन बजे खाना खाने के लिए घर गया तब मुख्य दरवाजे के साथ छत समेत सभी दरवाजे अंदर से बंद थे। जब उसने झांककर कमरे के अंदर देखा तो कुंती फांसी के फंदे पर लटक रही थी। तथा छह माह का बच्चा बिस्तर पर रो रहा था। मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। बताया कि उसकी शादी लगभग चार वर्ष पहले थाना भरथना के गांव आलमपुर बिवोली के रहने वाले बेंचेलाल की बेटी कुंती के साथ हुई थी। बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज इटावा के सैफई रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से चल रहा था। मानसिक सूचना मिलते सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान के साथ फोरेंसिक टीम पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतिका अपने पीछे दो बेटे सत्यम उम्र ढाई वर्ष, अयान उम्र छह माह तथा मां कमला देवी के साथ परिजनों को रोते बिलखते छोड़ गई है। मामले को लेकर सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मृतिका मानसिक रूप से परेशान थी। उसका इलाज चल रहा था। वह पहले भी मायके में आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।