तीसियौता । तीसियौता थाना क्षेत्र के सैदपुर में एक महिला ने अपने जमीन पर बाउंड्री वाल क़रने के एवज में गांव के ही बदमासों पर हथियार के बल पर 10 कट्टा जमीन व 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया हैं। सैदपुर निवासी आवेदिका दीप्ति सिंह पति स्व० पुरुषोतम सिंह उम्र 45 वर्ष ने बताया कि दिनांक 04.08.2024 रोज शनिवार समय करीब 3 बजे शाम में मेरे ही गांव के रमेश सिंह पिता स्व० बृजभूषण प्रसाद सिंह, शिशु कुमार सिंह पिता रमेश सिंह, जुली कुमारी पति शिशु कुमार सिंह एवं अन्य सात आठ अज्ञात व्यक्ति सभी व्यक्ति एक राय करके दिनाक 02.08.2024 को में अपनी नीजी जमीन पर जो मेरे सासु माँ के नाम से है जो हमे वसीयत किये हुए. उस जमीन का खाता नं0 1294 खेसरा नं0 2338 रकवा 3 एकड़ 57 डी. है उसमे से एक एकड 73 डी० में बाउण्ड्री ढाई इंची से बाउण्ड्री करवा रही थी। उसी समय सभी आदमी जमीन पर आये और बोले की 20 लाख रु० रंगदारी दो एवं 10 कट्ठा जमीन दो तब ही बाउण्ड्री करने देगे नहीं तो तोड़कर देगें।
जब हम बाउण्ड्री कराके इसकी सुचना एवं बाउण्ड्री का विडियों पुलिस थाना एवं तिसिऔता थाना प्रभारी को भी दे दिये थे। दिनांक 04.08.2024 को रंगदारी नहीं देने पर सभी व्यक्ति ९६ राय करके बाउण्ड्री को तोड़कर ले गया। जिसमे मुझे 2.00.000 (दो लाख) रु० की नुकसान है। उन्होंने लिखें आवेदन में बताया कि सभी हथियार से लैश थे. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर संदेह जताते हुए सांठ गांठ कर कोई भी कार्रवाई नही करने का आरोप लागाया है ।
भारत टीवी के लिए बने रहे संवाददाता शिवम कुमार तिवारी के साथ वैशाली बिहार