गुरुवार को भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को ज्ञापन पत्र सौपा गया, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र में बताया गया कि भरथना नगर में चावल उत्पादन, घरेलू मसाले,कपड़ा सहित आभूषण आदि का बड़ा कारोबार होता है।व्यवसाय को विस्तार देने के लिए व्यापारी व दुकानदार देश के अलग अलग राज्यो के शहरो में आते जाते है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कम ट्रेनों के ठहराव के लिए कानपुर,आगरा व इटावा स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ती है।
ज्ञापन पत्र में कोरोना काल में बंद की गई मुरी,महानंदा,संगम-लिंक ट्रेनों को पुनः ठहराव बहाल की मांग की गई,साथ ही कानपुर-काठगोदाम के मध्य कैची धाम एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव का समर्थन देते गए ट्रेन के चलने पर भरथना,इटावा आदि के लोगो को नीम करौली बाबा आदि स्थानों में पहुचने में सहूलियत होना बताया गया। ज्ञापन पत्र देने वालो में निशांत पोरवाल एड, डॉ आर एन दुबे,बिनोद कुमार पोरवाल,अशोक कुमार,प्रताप नारायण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
अतुल कुमार भरथना रिपोर्टर