मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगी है। मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की उम्र 40 साल थी, उसे बढ़कर 50 साल कर दिया गया है. नए कॉलेज खुल रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है. पैरामेडिकल काउंसिल जो भारत सरकार ने बनाया उसके नए रूल नहीं आ पाए हैं इसलिए पैरामेडिकल काउंसिल रिसेट किया गया है जिससे 23-24 से 24- 25 में एडमिशन करके संचालित किया जा सके। एडमिशन और परीक्षाएं हो सके यह भी कैबिनेट तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. सतपुरा सारणी में ताप विद्युत गृह पुरानी इकाइयों को 410 मेगावाट की दो थी. 820 यूनिट को डी कमीशन किया जाएगा. डी कमीशन करके थर्मल पावर प्लांट बनाया जाएगा. 660 मेगा पावर प्लांट बनाया जाएगा.
नए उर्वरक केद्रों की स्वीकृति
नगद उर्वरक केंद्र 286 डबल लॉक के विपणन समिति के 141, विपणन समिति के 121, 254 नगद नए उर्वरक केद्रों की स्वीकृति दी गई है. अभी तक समस्या आ रही थी कि किसानों को दिक्कत आ रही थी कि किसान कई दिनों तक लाइन लगाकर खड़े रहते थे अब उन्हें दिक्कत नहीं आएगी। नगद में खाद मिल जाए इसलिए नए केंद्र की आवश्यकता थी. प्रदेश की सभी सहकारी समितियां ऑनलाइन हो चुकी है. उन्हें पैक्स समितियां को कंप्यूटराइज कर लिया गया है. 368 लाख रुपए की मदद से आईटी इंट्रीग्रेटेशन होगा.