भरथना। तहसील परिसर में शुक्रवार दोपहर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह,जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,जिला प्रभारी मधुर यादव आदि नेताओं ने धरना देकर एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव को छह सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित ज्ञापन पत्र में क्षेत्र अंतर्गत अत्यधिक बारिश के कारण सेंगर व अन्हैया नदियों के उफान से उसके किनारे बसे दर्जनों गांव किसानों की सैकड़ो बीघा जलमग्न होने से प्रभावित किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना कर मुआवजा दिलाने, प्रमुख मार्गों पर छुट्टा मवेशियों की रोकथाम, कस्बा क्षेत्र अंतर्गत इटावा-कन्नौज हाईवे के चौड़ीकरण कार्य के चलते निर्माणदायी संस्था द्वारा मनमाने ढंग से महीनो पहले सड़क खोद देने से आवागमन में परेशानी के समाधान,जर्जर मंडी मार्ग के जल्द निर्माण कराए जाने समेत 6 सूत्रीय मांगे रखी गई, साथ ही किसान नेतायों ने 15 दिनों में समस्याओं के समाधान करने की चेतावनी दी। इस दौरान महेश यादव,अजय यादव,मेहरबान सिंह,इलायकेदार,रवि यादव,सोनू, सूरज,बंटी,सन्नी यादव,यदुवीर सिंह, विनय,हरगोविंद सिंह,अखिल आदि किसान नेताओं की मौजूदगी रही।