आपको बताते चलें श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही हैं । जिसमें भगवान शंकर की बारात 30 सितंबर को धूमधाम धाम से झांकियों के साथ निकाली जाएगी। श्रीरामलीला कमेटी (रजि0) भरथना के तत्वाधान में आयोजित 126 वें श्रीरामलीला महोत्सव के लिए रामलीला कमेटी ने महोत्सव की ऐतिहासिक तैयारियां पूरी कर ली है। अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव,कोषाध्यक्ष गणेश कौशल, महामंत्री अजय तिवारी ( गब्बू ) ने बताया सोमवार दोपहर में श्री गणेश पूजन के बाद भगवान शंकर की बारात धूमधाम से बैंड-बाजों और तथा झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्ग से निकाली जाएगी। एक अक्टूबर मंगलवार को श्री गणेश पूजन,नारद मोह से लेकर , राम जन्म,बाल लीलाओं का प्रदर्शन होगा। 5 अक्टूबर को विशाल धनुष भंग, रावण बाणासुर संवाद , परशुराम-लक्ष्मण संवाद का आयोजन होगा। 6 अक्टूबर रविवार को तहसील भवन इटावा रोड से भगवान श्रीराम बारात नगर भ्रमण को निकाली जाएगी। 12 अक्टूबर दिन शनिवार को विजयदशमी पर्व पर राम-रावण का युद्ध, रावण वध, मेला का आयोजन होगा। वही लीला में राम राज्याभिषेक के बाद 16 अक्टूबर दिन बुधवार को विशाल धनुषभंग के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
अतुल कुमार भरथना संवाददाता