भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर/शंकरगढ़,19 सितंबर 2025:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां भाजपा जश्न में डूबी रही, वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए चाय ठेला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर माहौल गरमा दिया।
17 सितंबर को शंकरगढ़ बस स्टैंड पर हुए इस अनोखे प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश एवं प्रभारी राहुल जायसवाल की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा।
युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा—
“प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी यह वादा महज ‘जुमला’ ही साबित हुआ। बेरोजगारी चरम पर है और युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।”
इस विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में चाय के गिलास लेकर संदेश दिया कि “जब नौकरी नहीं मिली तो हमें चाय बेचकर ही गुजारा करना पड़ेगा।”
इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष मुज्जसम नजर, सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण अग्रवाल, हीरालाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई रुपेश यादव, पिंटू यादव, सरपंच सुनील पैकरा, ओसपाल यादव, उमेश यादव, जनपद सदस्य अमीन साय, आशीष यादव, मिथिलेश गुप्ता, साबित अली, जैद खान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
शंकरगढ़ बस स्टैंड पर लगी यह “बेरोजगारी की चाय दुकान” देखते ही देखते राजनीतिक हॉटस्पॉट बन गई, जहां आम जनता भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में शामिल होती रही।