इटावा में पीसीएस प्री परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को जनपद इटावा के कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या व्यवधान की सूचना नहीं मिली।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, व परीक्षार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक परखा।
प्रशासन की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता के चलते परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रही।













