तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव के समक्ष सभासद नूरबानो व उनके पति/पूर्व सभासद निहालुद्दीन ने वार्ड 24 अनवरगंज के तहत रेलवे पूछताछ केंद्र के पीछे से रेलवे क्रॉसिंग तक लगभग 225 मीटर नाला का टेंडर होने बावजूद अब तक नाले का निर्माण नही हो सका,नाला निर्माण नही होने से स्टेशन रोड़, मोहल्ला श्रीनगर, मालगोदाम आदि का दूषित पानी निकलने की सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने वार्ड अंतर्गत रेलवे स्टेशन व कस्बा पुलिस चौकी के पास लगी हाईमास्ट लाइट का पैनल, लिफ्ट मशीन व कुछ बल्ब खराब हो गए है, कभी बार पालिका प्रशासन को अवगत कराया मगर अब तक कार्य नही होने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा रामादेवी पत्नी रामसेवक हथनोली, शाकिर अली निवासी भोली ने पैमाइश कराकर भूमि से कब्जा हटवाने,तूफान सिंह निवासी श्रेष्ठ नगर कस्बा ने तालाब की जगह का सीमांकन कराने के अन्य फरियादियो ने प्रार्थना पत्र दिए गए।
तहसील दिवस के दौरान एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।