भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी, 18 नवम्बर 2024/ रविवार को सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपुर के तत्वाधान में कुसमी सेमरा सत्संग भवन में पेशा कानून-1996 के संबंध में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलरामपुर जिलाध्यक्ष बसन्त कुजूर, अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सुनील नाग और जिला संरक्षक राजेन्द्र भगत उपस्थित रहे।
कार्यशाला में कांकेर जिला से प्रशिक्षक तिरुमाल अश्वनी कांगे और जगत मरकाम ने पेशा कानून और वन अधिकारों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विशेष रूप से पांचवी अनुसूची के तहत ग्राम सभा के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज की महिला जिला संरक्षक महिमा कुजूर, जिला उपाध्यक्ष तारा नगेसिया, सचिव कुलदीप तिर्की, ब्लाक संरक्षक देवधन भगत, कुसमी कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बुनकर सहित अन्य समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
कार्यशाला में स्थानीय सरपंच हरेंद्र पैकरा, समाज प्रमुख झलदेव राम, राधेश्याम पैकरा, ललित सुमन समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीणों ने उत्सुकता के साथ प्रशिक्षण लिया और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुए।