भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 22 दिसंबर 2024/ कुसमी जनपद पंचायत में पिछले दो वर्षों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का पद अयोग्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ अधिकारी डॉ. अभिषेक पाण्डेय के भरोसे चल रहा है, जो छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नियमों के खिलाफ है। इस पर कई सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि कुसमी जनपद पंचायत में कई योग्य अधिकारी इस पद से वंचित हैं।
मामले की गंभीरता पर बलरामपुर के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा है कि वह शासन के नियमों के तहत इस पर विचार करेंगे और कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।
इस बीच, कुसमी जनपद पंचायत में डॉ. पाण्डेय के कार्यों को लेकर कई आरोप भी सामने आए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि के दुरुपयोग का मामला और निर्माण कार्यों में अनियमितताएं उठ रही हैं, जहां कई ग्राम पंचायतों में बिना प्रधानमंत्री आवास बने ही सरकारी राशि का हितग्राही द्वारा आहरण कर लिया गया है।
इसके अलावा, एक जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार का मामला भी सामने आया है, जब डॉ. पाण्डेय ने एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अपमानित करते हुए जनपद पंचायत कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेशों के अनुसार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद किसी सक्षम अधिकारी को ही सौंपा जाना चाहिए, लेकिन कुसमी जनपद पंचायत में यह जिम्मेदारी किसी अन्य विभाग के अधिकारी को दी गई है। इस मुद्दे को लेकर बलरामपुर जिला कलेक्टर ने मामला संज्ञान में लिये है और जल्द ही समीक्षा करने की बात किये है, ताकि शासन के नियमों का पालन किया जा सके।