भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
रामानुजगंज,15 दिसंबर 2024/ छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर स्थित रामानुजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना वैध अनुमति के रह रहे 9 संदिग्धों पर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत इन व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ BNSS की धारा 128 के तहत कार्यवाही की और उन्हें दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर के निर्देशन में की गई। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का अवैध निवास न हो। मकान मालिकों और व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि यदि उनके परिसर में बिना अनुमति कोई व्यक्ति रहता है, तो इसकी सूचना तुरंत थाना रामानुजगंज को दें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानें, तो तत्काल सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक अतुल दुबे और पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।