रामानुजगंज एवं चौकी बिजयनगर पुलिस ने मिलकर की बड़ी कार्रवाई
ईमारती लकड़ी की तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया
12 नग चिरान इमारती लकड़ी और एक इनोवा वाहन किया गया बरामद
भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 10 दिसंबर 2024/ थाना रामानुजगंज व चौकी बिजयनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लक्ज़री इनोवा वाहन में तस्करी हो रही 12 नग चिरान इमारती लकड़ी को बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जो रामानुजगंज का निवासी है।
9 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर दोनों थानों की टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की और सफ़ेद रंग की इनोवा गाड़ी को रोका। गाड़ी की तलाशी में 12 नग चिरान लकड़ी की तस्करी का खुलासा हुआ।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी और अनुविभागीय अधिकारी श्री याक़ूब मेनन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।