भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिर्पोटर – सैफ अली
कुसमी, 08 दिसंबर 2024/ सहकारी नौकरी लगाने के नाम पर 1,47,000 रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी वासुदेव मरकाम ग्राम बादा थाना शंकरगढ़ जो पिछले 5 सालों से फरार था, को आखिरकार कोंरधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कुसमी ब्लाक के ग्राम पंचायत प्रेमनगर के रहने वाले नानसाय राम और सुधन राम से धोखाधड़ी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोंरधा पुलिस ने अपराध क्रमांक 21/2021 के तहत धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए।
अंततः 7 दिसंबर 2024 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही के पीछे जिला पुलिस अधीक्षक महोदय वैभव बेंकर और कुसमी के अनुविभागीय अधिकारी इम्मानुएल लकड़ा का मार्गदर्शन रहा। थाना प्रभारी विरासत कुजूर और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।
इस गिरफ्तारी को लेकर थाना कोंरधा प्रभारी विरासत कुजूर ने कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।