गौरडिपा – गौटिन दाई मंदिर के मेला समिति के संजय निराला दीपक कर अन्य साथी द्वारा 52 वर्षी बुजुर्ग महिला के साथ किया गया हाथ पाई…… महिला को आया आंख मे गंभीर चोट
*आत्माराम पटेल जिला ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी*
सरसींवा – ग्राम पंचायत भिनोदा के आश्रित ग्राम सेमरिया मे गौटिन दाई का प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह मे पूजा पास्ट और मेला का आयोजन किया जाता है मेला का संचालन सेंदुरस ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गौरडिपा के लोगो द्वारा किया जाता है संचालन के लिए गौरडिपा मे लोगो का समिति है और उस समिति के द्वारा मेला का आयोजन किया जाता है । इस अप्रैल मे 06-04-2022 से 08-04-2022 तक मेला का आयोजन किया गया है जिसमे दूसरे दिन ग्राम भिनोदा और आस पास के सभी गाँव के लोग मेला देखने गए थे मेला मे भंडारा का व्यवस्था किया गया था । करीब रात्रि 09:15 आस पास ग्राम पंचायत भिनोदा से एक लड़का किसन जांगड़े खाना खाने बैठा था जिसको सब्जी बहुत समय से न मिलने पर जल्दी सब्जी लाने के लिए चिल्लाया गया तो समिति के एक सदस्य संजय निराला द्वारा गली देते हुए गुस्से से सब्जी नहीं देने की बात कही गई जिसके वजह से किसन जांगड़ गली दे रहा है करके उसके द्वारा भी उसमे प्रतिक्रिया दिखाया गया तो समिति के सदस्य संजय निराला दीपक और समिति के अन्य सदस्य द्वारा उसके साथ मर पिटान गाली गलौज किया गया उस दौरान जिसे गौरडिपा गौटिन दाई मेला समिति के संचालन करने वाले लोग मार रहे थे उसकी बुआ गुरबारी जांगड़े उम्र 52 वर्ष ने छुड़ाने गई तो समिति के संचालक सदस्य और संजय निराला दीपक महिला के साथ भी हाथा पाहि किये जिसके कारण उनके दाया आँख मे गंभीर चोट आ गया और बहुत अधिक सूजन है साथ मे आंख सही से दिख नि रह है, इस बिच ग्राम भिनोदा के दिनेश बंजारे उन लोगो के लड़ाई को छुड़ाने गए तो समिति के लोगो द्वारा दिनेश के साथ भी मर पिटान किया गया जिससे उनकी होट कट गई और बहुत ब्लूडिंग होने लगा ।
उक्त मामले की शिकायत गुरबारी तथा उनके गाँव वालो के सहयोग कल रात 11 बजे आस पास जाकर थाने मे मामले की सुचना डी गई जिसमे रात ड्यूटी मे महेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल थे जिनके द्वारा मामला को गंभीरता से लेते हुए गुरबारी दिनेश बंजारे जोकि चोट लगा था उन्हें एमएलसी के लिए बिलाईगढ़ csc हॉस्पिटल मुलायजा के लिए भेजा गया और गौरडिपा के संजय निराला दीपक और मेला संचालक समिति के नाम पर ipc 294,323,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।
गौरडिपा मेला संचालन समिति द्वारा ग्राम पंचायत भिनोदा के आश्रित ग्राम मे मेला का संचालन किया जा रहा परन्तु समिति द्वारा शासन प्रशासन थाना य ग्राम पंचायत किसी को सुचना नहीं दिया गया मेला के सम्बन्ध मे और मेला का आयोजन किया गया । इस वहा और आस पास के स्थानीय लोगो के अनुसार समिति द्वारा समभौताः हर साल इसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है और लोगो के साथ लड़ाई झगड़ा करते है…