मध्य प्रदेश कटनी
*सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम देवरी बिछिया मे बिजली की समस्याओं को सुन कर निराकरण कराने का किसानों को दिया आश्वासन*
ढीमरखेड़ा- विद्युत वितरण केंद्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी बिछिया मे बिजली की समस्याओं को सुनकर किसानों को निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम किसानों की समस्याओं को देखते हुए आला अधिकारियों को फोन लगाकर बार-बार बिजली के आने-जाने में जो कटौती की जा रही है उसे किसानों को जो बिजली कट रही है उसे जोड़ कर देने के लिए अधिकारियों से बात की गई एवं जल्द निराकरण होगा ऐसा अधिकारियों के माध्यम से आश्वासन दिया गया साथ में यह भी कहा गया है कि बिजली हमको क्रम क्रम से ना देते हुए 8 घंटा लगातार बिजली मिले। सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम किसानों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से जैसे ही बात की गई मानो किसानों के चेहरे में लहलहाती फसलों की तरह मुस्कान देखी गई। सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम का कहना है कि किसान हमारे अन्नदाता है हम इनको परेशान होते हुए नहीं देख सकते जैसे भी व्यवस्था हो सके तत्काल इनकी समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। किसानों से बात करते हुए पद्मेश गौतम जी ने बोला कि जितनी भी समय आपको कोई भी समस्या आती है मुझे तत्काल अवगत कराया जाए आपकी समस्याओं का तत्काल निराकरण होगा। किसानों की समस्याओं के निराकरण में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर की भी उपस्थिति रही।
*राहुल पांडे की रिपोर्ट*