*कांकेर जिला के ब्लाक भानुप्रतापपुर ग्राम *चवेला एवं तुड़गे में बोर खनन किया गया*
चवेला ग्राम पंचायत के माता शीतला वार्ड तुड़गे व वार्ड 09 चवेला में बोर खनन किया गया। जनपद सदस्य मनिषा निशाँत ठाकुर द्वारा जनपद मद व पीएचई विभाग द्वारा चवेला पंचायत में 2 अलग अलग स्थान बोर खनन कराने की योजना थी। दोनो स्थानों में भरपूर पानी प्राप्त होने से ग्रामीणों मे गर्मी से राहत मिला है।
इस दौरान जनपद सदस्या मनिषा निशाँत ठाकुर ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वरी हेमु पटेल, सचिव निधि राजपूत पंच पुरषोत्तम माहला , पीलाबाई पंचगन गायता जीवन नेताम व चवेला गायता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।