पीलीभीत जनपद के जहानाबाद के ग्राम रामपुर मिश्र में हुआ सड़क हादसा सड़क हादसे में ओमकार पुत्र बिहारी लाल ग्राम रामपुर मिश्र जो की कंजनाथ पट्टी की बाजार से पैदलआ रहे थे रास्ते में अज्ञात बहन की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए.जिससे जहानाबाद पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से सीएससी जहानाबाद भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया.ओमकार के परिवार परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट