सिद्धार्थनगर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार संतोष यादव उर्फ सनी चुनाव हार गये हैं। उन्हे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार सुबाष यदुवंश ने 4280 वोटों से चुनाव हरा दिया। सपा को मात्र 887 वोटों पर संतोष करना पड़ा और 5167 वोट पाकर भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। मंगलवार सुबह किसान पीजी कालेज में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति की मौजूगी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। पुरी वोटों की गिनती पूरी हो गयी। हालांकि ये ऐसा चुनाव था जिसका परिणाम सभी को पता था। वहीं संतोष उर्फ सनी यादव ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। सनी यादव ने कहा प्रशासन ने भाजपा को चुनाव जिता दिया। मतदान के दिन खूब जमकर बूथ कैप्चर किये गये। यहां तक कि सपा नेताओं के पहुंचने से पहले ही उनके वोट डाले जा चुके थे। सनी यादव ने पूरे मामले से चुनाव आयोग को अवगत कराया है।
रिपोर्ट असलम अंसारी