सामरी विधानसभा विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने शाला प्रवेश उत्सव में दीं शुभकामनाएं
भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
शंकरगढ़ 29जुन 2024/ सामरी विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत रेहड़ा के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने शामिल होकर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने पुष्प गुच्छों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया।
श्रीमती पैकरा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन की दिशा को सही मार्ग दिखाती है। उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे, जिन्होंने विधायक महोदया का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
शाला प्रवेश उत्सव में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा द्वारा दिए गए प्रेरणादायक संदेश से सभी में नई ऊर्जा का संचार हुआ।