महेवा क्षेत्रीय विधायक भरथना राघवेंद्र सिंह गौतम ने महेवा ब्लॉक एवम नगर पंचायत लखना की खराब विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भरथना के स्थान पर टकरूपुर फीडर से जोड़ने की मांग की है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार विधायक भरथना श्रीगौतम ने जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवम अधीक्षण अभियंता इटावा को पत्र लिखकर विकास खंड महेवा तथा नगर पंचायत लखना की विधुत व्यवस्था को भरथना पावर हाउस से हटाकर टकरूपुर से जोड़ने की मांग की है ।
वहीं इन दिनों दोनो क्षेत्र की विधुत व्यवस्था अत्यंत खराब चल रही है तथा लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।