आपको बताते चले सोमवार को भरथना के अन्तर्गत ग्राम नगला पूठ में सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नगरीय आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कमलावती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,पूर्व विधायका सावित्री कठेरिया उपस्थित रही शिविर में एक सैकड़ा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया साथ ही 11 आयुष्मान कार्ड बनाये गए और कार्ड धारकों को मुख्य अतिथि द्वारा कार्ड वितरित किए गए इस दौरा संयोजक हरनाथ सिंह कुशवाहा,श्री भगवान पोरवाल, श्रीमती ममता कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप बंटू,हरिओम दुबे,त्रिलोकी पोरवाल,चंदन दुबे कृष्ण हरि दुबे आदि लोग उपस्थित रहे
स्वास्थ्य परीक्षण टीम में अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित,डॉ राजेश वर्मा, डॉ शशी राजपूत,डॉ साक्षी पोरवाल बलराम लैब टेक्नीशियन द्वारा शिविर में आए मरीजों का परीक्षण किया गया।
भरथना संवाददाता : अतुल कुमार