बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव व सदस्य रामपाल सिंह राठौर, रामकुमार यादव,राघवेंद्र श्रीवास्तव आदि द्वारा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव व महामंत्री राजीव श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर मनोनयन पत्र सौपे गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्यानपाल सिंह, मंत्री सौरभ शुक्ला,अनुपम कुमार,शिवप्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारियो ने शपथ ग्रहण की। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष समेत कुछ अन्य पदाधिकारी शपथ ग्रहण में अनुपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह यादव,सुरेश यादव,हरिश्चंद्र पांडेय,सत्यप्रकाश यादव, सुधीर कुमार,सुबोध यादव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार