सेंट्रल बैंक के द्वारा आज शरवत वितरण का किया गया आयोजन
इटावा जनपद के इकदिल कस्बे में बनी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में आज मैनेजर प्रखंड पांडे के द्वारा गर्मी से बचने के लिए और लोगों की प्यास को बुझाने के लिए रुआवजे के शरबत वितरण का आयोजन किया गया !
जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सके ऐसा इकदिल कस्बे में पहली बार हुआ है जब कोई बैंक मैनेजर के द्वारा सरवत वितरण का आयोजन किया गया हो सेंट्रल बैंक के मैनेजर प्रखंड पांडे ने भारत टीवी को बताया हमारे द्वारा यह आयोजन इसलिए किया गया है ताकि जनता को गर्मी के मौसम में निजात मिल और यह सामाजिक कार्य है हर किसी आदमी को जरूर करना चाहिए