रायबरेली.स्थानीय थाने में यातायात उप निरीक्षक के पद पर तैनात रमेश सिंह अपने नये नये कारनामों से चर्चा में बने रहते हैंl उनका एक नया कारनामा फिर चर्चा में आया है जब बीती रात तकरीबन 11:00 के आसपास बांदा से मौरंग लादकर बहराइच जा रहे डंपर चालक रामसनेही पुत्र गंगा प्रसाद ने बताया कि बछरावां थाने में यातायात उप निरीक्षक के पद पर तैनात रमेश सिंह ने मेरी गाड़ी को चुरुवा पश्चिम गांव तिराहे पर रोक ली और मुझे ₹3000 मांगने लगे जब मैंने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है तो वह मेरी गाड़ी और मेरे लाइसेंस का चालान करने की धमकी देने लगी और उन्होंने मेरी जेब में रखे ₹2000 निकाल लिएl सूत्रों की मानी जाए तो उप निरीक्षक की ड्यूटी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायबरेली से दखिना टोल प्लाजा तक है,
परंतु यह अत्यधिक धनउगाही के चक्कर में अपने ड्यूटी रूट से अन्य रूटो के चक्कर लगाया करते हैं, जब इनके विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त की गई तो यह पता चला कि यातायात उप निरीक्षक साहब खुद यातायात नियमों के धज्जिया उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि उनकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ही नही हैl वहीं क्षेत्रीय ढाबो और होटलो से यह भी पता चला है कि यातायात उप निरीक्षक रमेश सिंह की जिन रूटो पर ड्यूटी नहीं है उन रूटों पर भी वह ड्यूटी कर अवैध चालान एवं धन उगाही किया करते हैंl