बरेली संवाददाता शरद सक्सेना की रिपोर्ट
बरेली जनपद के थाना शेरगड के रहने बाले मृतक हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी पीपलसाना खतियान की चंद्र पाल पुत्र लेखराज निवासी महिमा नगला ने लाठी डंडो एवं लात घुसो से पीट पीट कर हत्या कर दी शेरगड पुलिस ने आरोपी चंद्रपाल लेखराज महिमा नगला को आज कोर्ट मे पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया बताते है आरोपी फरार चल रहा था लेकिन पुलिस ने आरोपी को आखिर पकड़ ही लिया शेरगड पुलिस ने बड़ी कामयावी हाशिल की है गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे शेरगढ़ थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह एसआई प्रदीप कुमार राघव कांस्टेबल रोहित कुमार केशव अत्रि महिला कांस्टेबल बबली तोमर मौजूद रहे