सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की अवैध खरीद-फरोख्त पर कार्यवाही जारी
बिश्रामपुर पुलिस थाना एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा छोटा हाथी वाहन से 11 बोरी चावल जब्त
सूरजपुर/ 22 मई 2022/ ग्राम पंपापुर निवासी हरकेश प्रसाद साहू द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित चावल एवं चना की अवैध खरीदी, बिक्री कर छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 29 एडी 5738 से परिवहन किया जाना पाया गया। व्यापारी के द्वारा यह चावल ग्रामीण राशन कार्ड धारको से खरीदा जाना बताया गया। जिसमें से चावल 6 क्विंटल 72 किलो, चना 19 किलो जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 14682 रुपये को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के उल्लंघन करना पाया जाने पर वाहन सहित खाद्य सामग्री खाद्य निरीक्षक द्वारा जब्त किया गया। जब्त वाहन पुलिस थाना बिश्रामपुर की अभिरक्षा में दिया गया।