लोकेशन बदायूं
संवाददाता अजयपाल यादव
सहसवान में पीट-पीटकर युवक की हत्या: जमीन विवाद में चचेरे भाइयों ने ले ली जान, तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,
जरीफनगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को जमीनी विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में थाना जरीफनगर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक डंडो के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया,
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मालिकपुर बिचौला निवासी मन्नू 40 पुत्र करू मेड बांधने को लेकर परिजनों से जमीन का विवाद चल रहा था, शनिवार की सुबह इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी, देखते ही देखते खेत पर मौजूद लोगों ने किसी बात को लेकर देवेंद्र सनऑफ मन्नू पर लाठी- डंडो से पीठ- पीटकर मनू की हत्या कर दी,
पत्नी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
जमीनी विवाद के चलते युवक की पीठ-पीटकर हत्या के मामले में मृतक की पत्नी परिवार के ही लोगों पर विवाद के चलते हत्या क्यों हुए, रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जमीनी विवाद में युवक की हत्या करने के मामले में तीनों सगे भाइयों पप्पू, शिशुपाल, सयोराज पुत्र गण गजराज निवासी मलिकपुर बिचौला को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया,
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जरीफनगर मनोज कुमार, उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह, कान्स्टेबल शिवकुमार, मोहित, अंकुल शामिल रहे, इस संबंध में थानाध्यक्ष जरीफनगर ने बताया, थाना क्षेत्र के मलिकपुर बिचौला में जमीन विवाद के चलते चचेरे भाई की पीठ- पीटकर हत्या कर दी थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को घटना में प्रयुक्त दो डंडे सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया,
बदायूं से संवाददाता
अजय पाल यादव