भरथना : क्षेत्र अंतर्गत रमायन गांव में स्थित नवनिर्मित श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर मंगलवार की रात दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में गीत भजनों पर भक्तजन झूमते रहे।
मंदिर संस्थापक अरविंद पोरवाल सर्राफ की देखरेख में आयोजित समारोह में पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज पोरवाल,नीता पोरवाल आदि की मौजूदगी में आर्केस्ट्रा पार्टी के गायको ने श्रीकृष्ण आदि देवो की स्तुति व धार्मिक गीत-भजन का कर्णप्रिय गीत,भजन सुनाए।गीत भजन सुनकर मौजूद महिला-पुरुष भक्तगण मंत्रमुग्ध बने रहे। इस दौरान राधे-राधे व जयश्री कृष्ण के जयकारो से समूचा मंदिर परिसर गुजायमान बना रहा। समारोह के दौरान सुभाष पोरवाल, विपिन पोरवाल,योगेश पोरवाल,सोनू बाबू पोरवाल,हर्षित पोरवाल,संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।