भरथना कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज स्थित पीतल वालों के हाता में शारदीय नवरात्रि पर्व पर श्रीनवदुर्गा पूजा समिति रजि0 भरथना के तत्वाधान में 28 वां श्रीनवदुर्गा महोत्सव के भव्य आयोजन के तैयारियां अंतिम चरण में है, दस दिवसीय महोत्सव को भव्य बनाने के लिए समिति पदाधिकारियो की देखरेख में विशाल भव्य भवन, हवन कुंड आदि समेत आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण कर ली गई है।
समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित,महामंत्री भरत पोरवाल व कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीनवदुर्गा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए पिछले एक माह से तैयारियों चल रही है,परिसर में जगत जननी मां दुर्गा की विशालकाय मूर्ति समेत नव स्वरूपों के मूर्तियों के लिए विशाल भवन बनाया गया है,कार्यक्रम के तहत 3 अक्टूबर को मां ज्वाला देवी की ज्योति समेत 108 मंगल कलशों की यात्रा निकाली जाएगी,नव रात्रि के प्रथम दिवस माँ शैलपुत्री समेत क्रमवार मां ब्रह्मचारिणी, मां चन्द्रघंटा, मां कूष्माण्डेति, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी व मां सिद्धिदात्री के पट श्रद्धालुओं के दर्शन आरती के लिए खोले जाएंगे। महोत्सव परिसर में हर रोज हवन, भोग व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
महोत्सव के दौरान आचार्य पं0 अमित मिश्रा कानपुर व आचार्य राहुल दीक्षित सिकंदरा की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। महोत्सव के समापन 12 अक्टूबर को जगत जननी मां दुर्गा की भव्य मूर्तियों के विसर्जन के साथ होगा।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार