शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/ 24 मई 2022/ संसदीय सचिव एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े द्वारा अजिरमा व ठाकुरपुर ग्रामों में किये गए जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनों द्वारा विद्युत संबंधी समस्या से अवगत कराये जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत लाईन विस्तार हेतु 70 नग विद्युत पोल की स्वीकृति हेतु सहमति प्रदान कर दिया गया है। जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।