लोकेशन बदायूं
संवाददाता अजय पाल यादव
मोबाइल नंबर – 9719154303
सहसवान के युवक ने की कई बार मानने की कोशिश, डेढ़ साल की बच्ची को भी ले गई साथ,
दोस्त और पत्नी के बेवफाई करने से दुखी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी, युवक की पत्नी का उसके दोस्त के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था | बीते दिनों उनकी पत्नी उसके दोस्त के साथ चली गई | लेकिन पत्नी नहीं आई | इसी वजह से युवक काफी समय से अवसाद में था, और बीती रात अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी | इकलौते बेटे की मां से बुजुर्ग माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है | मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ निवासी इंद्रपाल (39) पुत्र विजयपाल शादी करीब साडे 3 साल पहले हुई थी, इंद्रपाल की एक डेड साल की बेटी भी है | परिजनों का आरोप है की इंद्रपाल की गांव के ही राधेश्याम नाम के युवक से दोस्ती थी | इसी बीच इंद्रपाल की पत्नी के संबंध उनके दोस्त राधेश्याम से हो गए, जिसके चलते पिछले दिनों इंद्रपाल की पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर राधेश्याम के यहां रहने लगी | इससे इंद्रपाल अवसाद में रहने लगा |
कई बार की पत्नी को बुलाने की कोशिश |
मृतक इंद्रपाल ने अपनी पत्नी को कई बार बुलाने की कोशिश की लेकिन वह आने के लिए राजी नहीं हुई | इसके बाद इंद्रपाल अवसाद में रहने लगा | घर पर वह किसी से ज्यादा बात नहीं करता था, वही पत्नी बच्ची को भी अपने साथ ले गई थी, जिससे वह परेशान रहता था, पत्नी पर दोस्त के साथ चले जाने के बाद भी वह उसे अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन पत्नी आने के लिए तैयार नहीं हुई, जिससे परेशान होकर उसने जान दे दी |
परिजनों ने नहीं दी तहरीर
युवक की मौत के बाद युवक के बूढ़े मां पिता का रो-रोकर बुरा हाल है | युवक अपने मां-बाप को अकेला सहारा था, वही, गांव वाले भी घटना पर दुख जता रहे हैं| मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, थानाध्यक्ष मुजरिया राजकुमार ने बताया मृतक युवक की पत्नी का एक युवक से संबंध था, इसी वजह से उसने आत्महत्या की है, परिजनों की तरफ से तेरे तहरीर नहीं मिली है| तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी |