भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 08 अगस्त 2024/ जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में, यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में अपराह्न 3:00 बजे से अभियान शुरू किया गया।
इस दौरान एक टाटा नेक्शन कार सीजी 30 ई 6351 के चालक प्रतीक कुजूर के खिलाफ धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। प्रतीक कुजूर, निवासी ग्राम नौकरी मोड थाना राजपुर, शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां 10,000 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया और चालानी कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई से यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ बलरामपुर पुलिस की कड़ी निगरानी और सख्ती का संदेश गया है।