कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी, छोला मन्दिर परिसर में स्थापित श्रीसाँईधाम के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को साँईबाबा की पालकी पदयात्रा निकाली गई, भ्रमण के दौरान कई महिला-पुरूष साँई भक्तों ने बाबा की पालकी को कन्धा देकर पूजा अर्चना कर सर्व कल्याण की कामना की। ढोल नंगाडों के साथ साई बाबा की पालकी ने मंदिर परिसर में श्रीबालरूप हनुमान मन्दिर, शिव मन्दिर, श्री रामदरबार, राधाकृष्ण मन्दिर, माँ कैला देवी, दुर्गा देवी, श्री खाटूश्याम आदि स्थान भ्रमण किया
इससे पहले श्रीसाई बाबा की पालकी का आचार्य द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुभारंभ कराया गया, साथ ही मंगल स्नान व हवन पूजन किया गया।पालिका यात्रा के बाद बाद विशाल भण्डारे में सभी भक्तों ने बाबा का पूडी-सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मौजूद भक्तजनों ने साँई बाबा के गगनभेदी जयघोषों से समूचा मन्दिर प्रांगण साँई की भक्ति से गुंजायमान कर दिया।
पालकी के दौरान समिति अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, साँईमित्र मण्डल कार्यक्रम संयोजक डा0 अभिनव दुबे (छोटू), संजीव श्रीवास्तव, विकास दीक्षित (दीपू), डा0 अभिषेक दुबे, श्याम वर्मा, दीपू अवस्थी, रामजी श्रीवास्तव, कौशल पोरवाल, दीपू चौहान, भरत श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, हरिहर भदौरिया, अनिल पोरवाल, सनी श्रीवास्तव, डा0 सतेन्द्र यादव, बण्टी श्रीवास्तव, बबलू यादव, श्याम पाण्डेय,आविद अली आदि मौजूद रहे।