इटावा :भरथना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त सागर वाल्मीकि को गिरफ्तार करने का काम किया है पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की
इटावा जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में लगातार पुलिस फरार चल रहे हैं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है, वही भरथना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त को लेकर भरथना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 और 24 की रात में कधेशी पचार में भ्रमणशील थी तभी पुलिस को एक अभियुक्त आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद रेलवे अंडरपास की पुलिया से उसको गिरफ्तार कर लिया गया
पकड़े गए आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निकाला गया तो पता चला कि आरोपी का नाम सागर वाल्मीकि है जो की गिहार नगर काशीराम कॉलोनी थाना भरथना का रहने वाला है इसके ऊपर हिस्ट्रीशीटर समेत कई मामले दर्ज पाए गए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस टीम:- निरीo देवेंद्र सिंह प्रभारी थाना भरथना,चौकी इंचार्ज शमसुल हसन, का०बीनू पवार का०अरूण कसाना का०अजय कुमार