Etawah जनपद के इकदिल में बना SRLT ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मे आज एंटरप्रेन्योरशिप सेल एवं इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया जिसका उद्देश्य इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप मे छात्रों को बढ़ावा देने का था विशेष रूप से बी फार्मा के फाइनल ईयर के छात्र छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट में नया इनोवेशन कर बहुत सारे हर्बल प्रोडक्ट्स को डेवलप किया जो मार्केट में जाने के लिए तैयार है. जिनमें से हर्बल शॉप. हर्बल फेस वॉश. हर्बल फेस पैक.हर्बल माउथ वॉउस .हर्बल हेयर ऑयल प्रमुख है यह उपलब्धि छात्र-छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण नील का पत्थर साबित होगा.भविष्य में यह छात्र-छात्राएं उद्यमी बनने के लिए तैयार हैं.
इस मौके पर SRLT ग्रुप के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर.डॉक्टर शैलेश कुमार घटुवारी ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. डा. शैलेश कुमार घटुवारी ने कहा हमारे बी फार्मा के अंतिम वर्ष के छात्र छात्रों ने इस कार्य को करने में काफी मेहनत की है. इन सभी छात्र-छात्राओं की मैं अपनी तरफ से हौसला अफजाई करता हूं.
डॉक्टर शैलेश कुमार घटूवारी ने बताया हमारे इनक्यूबेशन सेंटर न केबल उनके उद्यमी भावना को बढ़ावा देगा बल्कि उन्हें फार्मास्यूटिकल कंपनी मे बेहतर नौकरी पाने में मदद करेगा. वह भविष्य में उद्यमी बनेंगे और फार्मा बाजार में बेहतर नौकरी के अवसर प्राप्त करने के लिए पूरी तरीके से तैयार रहेंगे.बाहर से आये एग्जामिनरों ने SRLT में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के प्रोडक्ट को देखकर उनकी सराहना की.