बलरामपुर जिले के सामरी पथ थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चुनचुना का है पूरा मामला.सौतेली मां ने गुस्से में आकर बच्चा को उठाकर जमीन में पटक कर मार डाला.रोते हुए बच्चे को चुप कराने को लेकर बच्चे को सौतेली मां ने मार डाला.बच्चे का पिता सरहुल त्यौहार मनाने चुनचुना बस्ती गया था
.बच्चे के पिता और अन्य परिवारजन गहरे सदमे में हैं.सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के द्वारा आरोपी मनिता कोरवा को रिमांड लेकर भेजा जेल।
- खबर देखें बलरामपुर जिला से सैफ अली के लिए