भरथना कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर में स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए विभिन्न कक्षाओं के हर्षाली चौहान,आराध्या,अनन्या,मानसी,न्यासा,नेहा,निधि,राखी, अपूर्वी आदि छात्र छात्राओ ने कक्षाओं को रंगबिरंगे गुब्बारों से सजा कर शिक्षकों के साथ केक काटी और आशीर्वाद लिया। इससे पहले विद्यालय संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान ने डाइरेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान,सिद्धान्त सिंह चौहान,प्रधानाचार्य अशोक रावत व एचओडी निहारिका तिवारी आदि की मौजूदगी में पूर्व राष्ट्रपति व प्रख्यात शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इस दौरान अनुपम पांडेय,रचना शुक्ला,मोहिनी यादव,जया त्रिपाठी,अनुराग यादव,पुरुषोत्तम,साक्षी,सुषमा रावत व रवि चौहान आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।