भरथना, 30 नवंबर: स्थानीय जयोत्री अकैडमी में कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए विक्टरी एडवेंचर कैंप का आयोजन उत्साह और सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस साहसिक कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को विभिन्न रोमांचक गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास, टीमवर्क, और नेतृत्व कौशल को विकसित करने का अनूठा अवसर प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के एस.डी.ओ. श्री लव कुमार, जे.ई. राजकमल, एवं पूर्व चेयरमैन श्री मनोज पोरवाल द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नीरज उर्फ बलवीर, दलवीर यादव, सुबोध ऋवास्तव, देशदीपक यादव आदि की गौरवमयी उपस्थित रही। प्रधानाचार्य ने विशिष्ट अतिथियों को पटका पहनकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कैंप में एडवेंचर के विशेषज्ञों और विद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने विभिन्न रोमांचक और मनोरंजक गतिविधियों जिनमें साहसिक खेल जैसे कमांडो नेट, ज़िप लाइन, बर्मा ब्रिज, रोप लैडर क्लाइम्बिंग। टीमवर्क आधारित गतिविधियां जैसे टग ऑफ वॉर, डबल रोप ब्रिज, लेज़र बीम। मनोरंजक अनुभव जैसे बॉडी ज़ॉर्ब, ज़ॉर्ब रोलर, हैम्स्टर व्हील, हिप्टी हॉप रेस। तथा कौशल आधारित खेल जैसे टेंट पिचिंग, ट्रैम्पोलिन, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग आदि में भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, डॉ. नितिन पोरवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, टीमवर्क और सामूहिक सोच के महत्व को समझाना, तथा सहयोग और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। उन्होंने आश्वासन दिया कि जयोत्री अकैडमी भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए आनंददायक रहा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए विक्टरी एडवेंचर की टीम, शिक्षकों, और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भोला सिंह, होनिश शर्मा, राहुल कुमार, अनुराग तिवार आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
अतुल कुमार भारत TV भरथना