पीलीभीत में नहीं थम रहा है बाघों का आतंक आज खेत में काम कर रहे मंडलियां गांव के किसान पर किया बाघ ने हमला जिससे किसान काफी बुरी तरह घायल हो गया गांव के लोगों को जब पता चला तो गांव के लोग मौके पर पहुंच कर चीख पुकार की तब बाघ किसन को छोड़कर भाग गया फिर उसके बाद गांव वालों की मदद से किसन को जिला अस्पताल भिजवाया गया गांव में बाघ की वजह से दहशत का माहौल हैथाना न्यूरिया क्षेत्र के मंडरिया गांव का है पूरा मामला,
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट