आपको बताते चलें कस्बा के मोहल्ला कल्याण नगर में शनिवार की सुबह लोहे के विधुत पोल में करंट उतरने से मोहल्ला निवासी अवनीश कुमार की भैंस चपेट में आने से मौत हो गई, पीड़ित पशु पालक अवनीश का आरोप है कि मोहल्ला में इनदिनों विधुत तार बदलने का कार्य चल रहा है, स्थानीय विधुत
अधिकारियों,कर्मियों व कार्यदायी संस्था के कर्मियों से घर के दरवाजे के पास लगे लोहे के पोल को बदलकर सीमेंटिड बिजली का पोल लगाने की मांग की,जिस पर सुविधा शुल्क की मांग की गई।पीड़ित पशु पालक समेत मोहल्लावासियों का कहना है कि लोहे के पोल में आये दिन करंट आता है,जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है।
अतुल कुमार संवाददाता