भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
शंकरगढ़ 22 सितंबर 2024/ कवर्धा कांड के खिलाफ कांग्रेसियों ने बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत शंकरगढ़ में सभी दुकानों को सुबह से बंद करा दिया। कांग्रेस नेताओं ने इस हत्याकांड को भाजपा सरकार की विफलता बताते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। उनका कहना था कि कलेक्टर और एसपी को हटाने से सरकार की नाकामी नहीं छिपेगी।
कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस कांड में शामिल सभी लोगों पर धारा 302 लगनी चाहिए। बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानें बंद रखें, जिसका व्यापक असर देखने को मिला।
शंकरगढ़ में सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और व्यापारियों ने इस बंद का समर्थन किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्ण प्रताप सिंह देव (नान बाबा), ब्लॉक अध्यक्ष विजय पैकरा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव,भोला खान, हीरालाल यादव, झमरू राम, गोलू, नीरज अग्रवाल और मुख्तार खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस का यह बंद शंकरगढ़ में जनाक्रोश को प्रदर्शित करता है और पार्टी ने सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर समाज का हर वर्ग एकजुट हो रहा है और भाजपा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस प्रकार के विरोध प्रदर्शनों से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता अब और चुप नहीं रहने वाली।