रिपोर्ट विवेक पाण्डेय
सहजनवा विधानसभा के नगर पंचायत घघसरा बाजार क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 11 परशुराम नगर इटार सहित विभिन्न वार्डों में सरकारी भूमि को चिन्हित कर शासन से आए हुए भवन एवं सरकारी कार्य जैसे सड़क निर्माण, नाली निर्माण, भवन निर्माण,शौचालय निर्माण, सहित अनेकों जगहों पर अनेकों कार्य अध्यक्ष प्रभाकर दुबे व राजस्व टीम के द्वारा जायजा लिया गया। वही निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने बताया और शासन के द्वारा विकास कार्य करने के लिए
आज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया। पंचायत क्षेत्र वासियों को हो रहे तमाम समस्याओं का जिओ बनवाकर त्वरित निस्तारण किया जाएगा
ताकि लोगों को हो रहे असुविधाओं से जल्द ही निजात मिल सकें। ताकी बहुत जल्दी घघसरा नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित कर सकू। वही इस मौके हल्का लेखपॉल माधवेंद्र श्रीवास्तव, सुनील सिंह, रत्नेश राय,सौरभ श्रीवास्तव, सुजीत कुमार द्विवेदी, वरुण सिंह
पर व राजस्व टीम सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।