विशाल नीम का पेड़ जड़ समेत उखड़कर सड़क पर गिरने से अफरा तफरी मच गई, बाइक व साइकिल सवार बाल बाल बचे, हादसे से मुख्य मार्ग का आवागमन डेढ़ घंटे बाधित रहा,नगर पालिका की टीम मौके पर पहुँची
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना से ऊसराहार जाने वाले मुख्य मार्ग पर मोहल्ला बालूगंज में नाला के पास सोमवार की दोपहर को विशाल नीम का पेड़ अचानक भर भराकर सड़क के बीचों बीच गिर पड़ा,सड़क पर गिरे पेड़ की चपेट में नीचे खड़े/गुजर रहे बाइक व साइकिल सवार आ गए,आसपास दुकानदारों व राहगीरो में अफरा तफरी मच गई और इस बीच मौजूद कुछ लोगो द्वारा पेड़ की जद में आए बाइक व साइकिल सवार लोगो को सकुशल निकाल लिया गया,हालांकि पेड़ की एक टहनी से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क के बीचोबीच पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया।
दुकानदारों ने बताया कि सड़क किनारे लगा नीम का पेड़ पिछले कुछ दिनों से धीरे धीरे एक ओर झुक रहा था, दो दिन पहले हुई बरसात के बाद धूप निकलने पर और झुकने पर जड़ समेत उखड़ कर गिर पड़ा।
सूचना पर नगर पालिका कर्मियों की टीम मौके पर पहुँच गई और जेसीबी आदि मशीनों से पेड़ की टहनी हटाने के कार्य मे जुट गए। इस बीच एम्बुलेंस समेत कई चार पहिया वाहन वापस मंडी रोड़ आदि वैकल्पिक मार्ग होते हुए जाते आते रहे। लगभग एक डेढ़ घंटे बाद पेड़ की टहनियां हटाकर आवागमन सुचारू हो सका।
रिपोर्टर अतुल कुमार भरथना