पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के युवा समर्थकों ने केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया
कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में युवा पंकज सविता द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के 43वें जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने पूर्व कप्तान धोनी को फ़ोटो समेत बड़ा का हॉर्डिंग लगाकर उसके समक्ष केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।केक काटने के बाद युवाओं ने एक दूसरे को गले लगाकर मिष्ठान खिलाया और बच्चो को भी केक खिलाई।
इस दौरान हर्ष,शिखर,सौरभ,अजीम शानु, पुष्पेंद्र व गोपाल आदि युवा मौजूद रहे।