पोला पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ
कांकेर जिले के ग्राम संबलपुर में पोला पर्व 2024 में
प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी पोला पर्व पर बैल दौड़ प्रतियोगिता,फुगड़ी व बच्चों का नांदिया बैल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी॥
प्रथम इनाम- 2100/-रुपए व कपड़ा
द्वितीय इनाम- 1500/-रुपए व कपड़ा
तृतीय इनाम- 1100/-रुपए व कपड़ा
फुगड़ी-( केवल महिलाओं के लिए)
बच्चों का नांदिया बैल दौड़-
सभी भाग लेने वाले व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा
सभी बच्चों को आकर्षक उपहार दिया जाएगा॥
विनीत
ग्रामपंचायत संबलपुर*